छुट्टी और यात्रा रियासत
अधिकारी और नौसेनिकों को पर्याप्त छुट्टियों का लाभ मिलता हैI अधिकारी 60 दिनों की वार्षिक और 20 दिनों की आकस्मिक छुट्टियों के पात्र होते हैंI नौसेनिक के तौर पर आप 60 दिनों की वार्षिक और 30 दिनों की आकस्मिक छुट्टी ले सकते हैंI आप एक वर्ष में 30 दिनों की छुट्टी जमा भी कर सकते हैं जिसे आप सेवानिवृत्ति के समय भूना सकते हैंI छुट्टी एक सीमा तक जमा की जा सकती है जिसका निर्धारण समय- समय पर किया जाता हैI
अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य वर्ष में एक बार छुट्टी पर मुफ़्त रेल / हवाई यात्रा के हकदार होते हैंI
नौसेनिक और उनके परिवार के सदस्य वर्ष में एक बार छुट्टी मुफ़्त रेल यात्रा के हकदार हैं अन्य कुछ अवसरों पर भी रेल / हवाई रेल यात्रा रियात दी जाती हैI
स्वास्थ्य की देखभाल
मेडिकल इमेरजेंसी की स्थिति में उच्च गुणवत्ता वाली हेल्थ केयर की आवश्यकता होती हैI डॉक्टरी इलाज का बढ़ता खर्च और बीमे का अत्यधिक प्रीमियम की वजह से गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सकीय देखभाल प्राप्त करना कठिन हो सकता हैI भारतीय नौसेना में, हमें प्रत्येक अधिकारी और नौसेनिक के साथ-साथ उनके परिवारों को भी अंतराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सकीय देखभाल देने का गौरव हासिल हैI यह पूरी व्यापक कवरेज सभी सैनिक अस्पतालों और सैनिक दाँत चिकित्सा केद्रों में उपलब्ध हैI
विश्व के दूसरे देशों में जाना
भारतीय नौसेना के पोत और पनडुब्बिया अक्सर कई विदेशी बंदरगाहों पर जाते रहते हैं जो कार्मिक इन पर कार्य करते हैंI वे उन विदेशी बंदरगाहों पर जहाँ ये पोत और पनडुब्बिया जाते हैं, जा सकते हैंI
मनोरंजन सुविधाएँ
अनेक मनोरंजन सुविधाओं का लाभ अधिकारी और नौसेनिक समान रूप से उठा सकते हैंI एक अधिकारी या नौसेनिक के रूप में पोत या बेस पर काम करने का मतलब यह नहीं है कि वहाँ सिर्फ़ काम ही होता है कोई मनोरंजन नहीं आपको अन्य सैन्य कार्मिकों के साथ काम करने और रहने तथा साथ ही कार्य की व्यवस्था आराम और विश्राम का भी अवसर मिलता हैI
आवास
अधिकारी और नौसेनिक मुफ़्त आवास के हकदार होते हैंI भारतीय नौसेना को अपने अधिकारियों और नौसेनिकों के रहने के लिए उत्कृष्ट आवास क्षेत्र और परिस्थितियाँ देने पर गर्व हैI बहुत से आवासीय क्षेत्रों में बाजार, ए टी एम, खेल के मैदान, स्वीमिंग पूल, जिम्नेज़ियम इत्यादि है आप चाहे बैरक या अपार्टमेंट या किसी घर में रह रहे हैंI आपको इन सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगाI
नौसेना हाउसिंग में बहुत से परिवार रहते हैं माता पिता, बच्चे उनके पाए कभी- कभी आने वाले दादा दादी भी सम्मिलित हैI
परिधान
अधिकारियों को समय-समय पर अपनी वर्दी सिलवाने के लिए भत्ता मिलता हैI सभी नौसेनिक मुफ़्त वस्त्रादि के पात्र हैं सभी अधिकारियों और नौसेनिकों को हर माह उनकी वर्दी के रख रखाव के लिए एक किट मेंटेनेंस भत्ता भी दिया जाता हैI
राशन
सभी अधिकारी और नौसेनिक मुफ़्त राशन के पात्र हैं यदि नौसेनिक अपने परिवार के साथ रहते हैं तो वे राशन के बदले धनराशि भी ले सकते हैं I
नौसेना हाउसिंग स्कीम
लगभग सभी बड़े शहरों में नौसेना की विशेष हाउसिंग स्कीम हैI सभी अफसरों और नौसेनिकों को अपनी इच्छा के स्टेशन में योजना बद्ध परिवेश में आधुनिक और शानदार अपार्टमेंट प्राप्त करने का अवसर मिलता हैI जहाँ वे सेवानिवृत्ति के बाद रह सकते हैंI
प्रशिक्षण
चयन प्रक्रिया में चयन के पश्चात आपको किसी एक नौसेना प्रशिक्षण संस्थान में भेजा जाता है यहाँ आपको कुशल योजनाबद्ध, कड़ा शारीरिक और शैक्षिक प्रशिक्षण दिया जाता हैI जिसका लक्ष्य आपको नौसेना जीवन के अनुकूल बनाना हैI
सभी नौसेना प्रशिक्षण संस्थान क्लब, स्वीमिंग पूल, स्क्वैश कोर्ट इत्यादि सर्वोत्तम सुविधाओं सहित बुनियादी आधुनिकतम प्रशिक्षण सुविधाओं से लैस हैंI प्रशिक्षण स्थापना में पहुँचने के उपरांत नौसेना आपकी भोजन, आवास और वस्त्रादि की सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखती हैI
