नौसेना में बिताए समय के महत्व को कभी कम करके न आँके आपका नौसेना का कैरियर सिविल में आपको बहुत अच्छा रोज़गार दिलवाएगाI उद्दोग जगत सैन्य कार्मिक के उच्च श्रेणी के प्रशिक्षण, ज़िम्मेदारी, विश्वसनीयता और प्रबंध कौशल को मान्यता देता हैI आपने जो नेतृत्व अर्जित किया है वह आपको सिविल संसार में दूसरों से विशिष्ट लाभ देगाI
यदि आपने नौसेना में 15 वर्ष नौसेनिक के रूप में या 20 वर्ष आर्टिफिशर के रूप में या 20 वर्ष एक अधिकारी के रूप में गुजारने का फ़ैसला लिया तो आप आजीवन पेंशन के हकदार बन जाते हैंI इसके बारे में ज़रा सोचें: 35 से 45 वर्ष की आयु में आप बाकी जीवन में निश्चित मासिक वेतन चैक के साथ सेवानिवृत्ति का चयन कर सकते हैंI यह आपके दूसरे कैरियर में मिलने वाले वेतन का अनुपूरक होगाI
आपको कैंटीन और चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उसी तरह आगे भी मिलता रहेगा जैसे सेवा में रहते हुए मिलता था I
